सिर्फ ५ दिनों में पाए गोरापन ,करके देखे ये घरेलु उपाय !

गोरा होने की ख्वाहिश हर इंसान में होती है और उसके लिए लोग लाख जतन करते रहते है ,कभी दवाये लेते है,कभी कोई क्रीम लगाते है,कुछ लोगो को तो सफलता मिल जाती है पर ज्यादातर लोग अपना समय और धन नष्ट करते है
गोरापन न होने से लोग निराशा में डूब जाते है और जीवन में हीन भावना का शिकार हो जाते है आप इन्हों समस्याओ के लिए हमने ये लेख लिखा है,इस घरेलू उपाय का प्रयोग करके आप पा सकते है गोरापन
हम सभी संतरा खाने के बाद उसके छिलके को कूड़ेदान में फेंक देते हैं। हमें ये लगता है कि संतरे के छिलका के क्या फायदे हो सकते हैं, पर आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि संतरे का छिलका न केवल स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है बल्क‍ि खूबसूरती निखारने में भी ये बहुत कारगर है।


इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट गुण त्वचा और बाल दोनों को निखारने का काम करता है। अगर आप ग्लोइंग और बेदाग त्वचा की इच्छा रखते हैं तो एकबार संतरे के छिलके को जरूर इस्तेमाल करके देखें।
इसके छिलके से पाउडर बनाना बहुत ही आसान है। सबसे पहले संतरे के छिलके को धूप में सूखने के लिए डाल दीजिए। जब ये अच्छी तरह सूख जाए तब इसे मिक्सर में पीस लीजिए। एक जार में इस पाउडर को भरकर रख लीजिए। संतरे के छिलके का इस्तेमाल बाजार में महंगे दामों में बिकने वाले कई उत्पादों में किया जाता है।

1. ये चेहरे पर निखार लाने का काम करता है

संतरे के छिलके के पाउडर को शहद के साथ मिलाकर लगाने से टैनिंग दूर हो जाती है और चेहरे पर निखार आता है।

2. सूक्ष्म रंध्रों को खोलने में मददगार

संतरे के छिलके के पाउडर में कुछ मत्रा दही की मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने से सूक्ष्म रंध्र खुल जाते हैं और साथ ही ब्लैक हेड्स भी साफ हो जाते हैं।

3. कील मुंहासों की रोकथाम के लिए

संतरे के छिलके का पाउडर त्वचा पर मौजूद सारी गंदगी को साफ कर देता है। इस पाउडर में थोड़ी सी मात्रा गुलाब जल की मिलाकर लगाने से कील-मुंहासों की समस्या में फायदा होता है।

4. दाग-धब्बे दूर करने में मददगार

संतरे के छिलके में रंगत साफ करने की जबरदस्त खूबी होती है। जिसके चलते किसी भी प्रकार के दाग-धब्बे को दूर करने में ये बहुत ही कारगर होता है।

5. बालों के लिए भी फायदेमंद

संतरे का छिलका न केवल त्वचा के लिए फायदेमंद है बल्क‍ि बालों के लिए भी किसी औषधि से कम नहीं है। ये रूसी दूर करने में बहुत ही कारगर है। साथ ही अगर आपके बाल बहुत अधिक गिर रहे हैं और अपनी चमक खो चुके हैं तो भी संतरे का छिलका इस्तेमाल किया जा सकता है।

शादी के 11 दिन बाद पति-पत्नी ने किया कुछ ऐसा कि सबके सामने झुक गई नजरे




शादी विवाह सिर्फ २ जान या जिस्म का ही बंधन नहीं होता है शादी से समाज, रिश्तेदार, घर-परिवार का भी बंधन होता है. शादी के बाद से ही व्यक्ति वास्तविक समाज में कदम रखता है. लेकिन आज कल इन सब मर्यादा, विचारधारा को महज अपने कुछ फायदे के लिए किनारे कर दिया गया है. अभी एक मामला सामने आया है जहाँ शादी के 11 दिन बाद ही एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर पांच लाख रुपए सहित दहेज मांगने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने सुसराल पक्ष के पांच लोगों पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। विवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद पति ने टीवी, बाइक, सोने की चेन और गैस नहीं देने की बात कही और पांच लाख रुपए लेकर आने की बात को लेकर उसके साथ मारपीट की.

एसआई रेशमी पंदराम ने बताया कि पिपरिया निवासी युवती की शादी रामगंज वार्ड में रहने वाले जुबेर अली पिता रहूफ अली के साथ 16 फरवरी को हुई थी। इसी दिन जुबेर ने उससे दहेज की मांग की। जब मायके वालों की आर्थिक स्थिति के बारे में बताया तो जुबेर ने मारपीट की।
विवाहिता की शिकायत है कि सास सलमा अली, ननद नगमा अली ने मारा व ससुर रहूफ अली, देवर जावेद अली ने मुझसे गाली गलौच की। पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर पति, सास,ससुर, ननद, व देवर पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट कर चोट पहुंचाने का केस दर्ज कर लिया है।

पति ने दी तहरीर

उधर इस मामले को लेकर पति जुबेर की ओर से एसपी व टीआई को लिखित आवेदन दिया है कि उसके साथ धोखा हुआ है। शादी से पहले जो लड़की दिखाई गई थी उसे शादी के दौरान बदल दिया गया है। पहले दिखाई गई लड़की हस्ट पुष्ट थी। जिससे शादी कराई गई है वह वैसी नहीं है। टीआई राजेन्द्र बर्मन ने बताया कि जुबेर अली की ओर से आवेदन मिला है।